March 15, 2025

देहरादून रेलवे स्टेशन बवाल: बचाओ-भागो… और दौड़ पड़े लोग; अचानक कहां से आया था उपद्रवियों का हुजूम और पत्थर?

Dehradun Railway station Dispute over two Communities Question rais Where did crowds of rioters suddenly come
देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात को हुआ बवाल अचानक नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि घटना से पहले ही काफी लोग रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में जमा हो गए थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर अचानक बवालियों का हुजूम कहां से आ गया और कहां से इतनी संख्या में पत्थर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह सब कुछ अचानक नहीं हो सकता। वहीं, पुलिस भी यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह बवाल कहीं सुनियोजित तो नहीं था।

अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कौन लोग हैं। हालांकि आमतौर पर शांत रहने वाले देहरादून में अचानक दंगे जैसे हालात उत्पन्न होने और रेलवे स्टेशन पर पत्थर डंडे लेकर उपद्रवियों के पहुंचने की पुलिस को भी भनक न लगने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Dehradun Railway station Dispute over two Communities Question rais Where did crowds of rioters suddenly come

बचाओ-भागो की आवाज और दौड़ पड़े लोग
रेलवे स्टेशन पर रात का समय था, सब कुछ शांत था। युवक किशोरी से मिलने पहुंचा तो आठ से नौ बजे के बीच में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव हुआ तो एकदम अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर बचाओ भागो की आवाज गूंज पड़ी। तभी यात्रियों के साथ ही वहां पर लोग दौड़ पड़े और अपना बचाव करने लगे।

Dehradun Railway station Dispute over two Communities Question rais Where did crowds of rioters suddenly come

पुलिस को भी करनी पड़ी गाड़ी पीछे
उपद्रवियों ने जब पथराव शुरू किया तो भीड़ के बीच से बड़ी संख्या में लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पलभर में ही अचानक हुई पत्थरों की बारिश में पुलिस को भी संभलने का मौका नहीं मिला। आखिरकार पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी पीछे करनी पड़ी। कुछ स्थिति सुधरी तो मौके पर मोर्चा संभालकर पुलिस ने लाठियां फटकारीं, तब जाकर कुछ हालात संभले। पथराव के बाद हुए बवाल के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन पर लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई। बवाल के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात तक रेलवे स्टेशन पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

Dehradun Railway station Dispute over two Communities Question rais Where did crowds of rioters suddenly come

पथराव में टूटे कई वाहन
रेलवे स्टेशन पर हुए भारी पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पथराव में स्कूटी, बाइक सहित कई वाहन टूट गए। पुलिस की सफेद रंग की कार में भी कई पत्थर लगे और वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपद्रवियों ने बवाल के दौरान स्टेशन पर खड़ी बाइकों को जलाने का भी प्रयास किया। स्टैंड में खड़े कुछ वाहन नीचे जमीन पर गिरा दिए।

Dehradun Railway station Dispute over two Communities Question rais Where did crowds of rioters suddenly come

सुरक्षा में रखे युवक और किशोरी
बवाल से पहले किशोरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो युवक को मिलने बुलाया। इसी दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। तभी पुलिस ने युवक को कड़ी सुरक्षा में चौकी में अपनी मौजूदगी में रखा तो स्टेशन पर दूसरी चौकी में किशोरी को सुरक्षा में रखा। बवाल के बाद लड़की जीआरपी के पास और लड़का आरपीएफ के पास था। जानकारी के मुताबिक किशोरी स्टेशन पहुंची और अपने प्रेमी को फोन किया। वह लड़का जब वहां पहुंचा तो एक समुदाय के लोगों ने उसे पीट दिया। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी वहां आ गए।

You may have missed