December 9, 2024

Dehradun News: बिजली चोरी के मामले में 11 लोगों पर केस

 

IIऊर्जा निगम ने शनिवार को 11 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ऊर्जा निगम की टीम ने चकराता तहसील के डाकरा, सावरा, ओली, कंदाड़ आदि गांवों में छापा मारा। इस दौरान डाकरा निवासी रुकैया, ताहिरा, सावरा निवासी आलम दास, ओली निवासी अनिल, जगत सिंह, भोटो देवी, कंदाड़ निवासी भगत सिंह, जयपाल सिंह, नागथात क्षेत्र के टलीन गांव में हरी मोहन, सरदार और भूपाल सिंह को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में अवर अभियंता अश्वनी कुमार, लाइनमैन भगत सिंह, प्रीतम सिंह, महक, मनोज शामिल रहे।