बदरीनाथ धाम में भी बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
बृहस्पतिवार को धाम में 19053 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।
बदरीनाथ में अब तक आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख 79 हजार 938 पहुंच गई है। दरअसल माणा में पुष्कर कुंभ के आयोजन में शामिल होने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
वहां स्नान के बाद अधिकांश श्रद्धालु बदरीनाथ में भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पुष्कर कुंभ का आयोजन 26 मई तक किया जाएगा।