October 6, 2025

विडियो: हल्द्वानी में नाबालिग से पुलिसकर्मी ने की अश्लील हरकत, परिजनों ने की धुनाई, हुआ सस्पेंड

0

उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी हुई शर्मसार, रक्षक ही बनें भक्षक, पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकत..

नागरिकों की सुरक्षा करना, उन्हें अपराधियों के चंगुल से बचाना तथा प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की भरसक कोशिश करना उत्तराखण्ड पुलिस की जिम्मेदारी है परन्तु जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या किया जा सकता है। मानवता के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी को शर्मशार करने वाली ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हल्द्वानी में तैनातएक पुलिस कर्मी ने नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत कर न केवल उत्तराखण्ड पुलिस को बदनाम किया बल्कि लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस के बारे में नकारात्मक बातें सोचने को भी मजबूर कर दिया। परिजनों को जब इस वाकए का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मी को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई करने के उपरांत उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि आरोपी टीपी नगर चौकी में एचसीपी के पद पर तैनात है।

After the omission of patent from the sildenafil online pharmacy http://cute-n-tiny.com/page/5/ of Pfizer and the generic cialis of different brands. soft tabs viagra You cannot make big change in all these factors. It lasts up to 36 hours after order viagra click here to find out more its administration and works within thirty to forty minutes of its intake. All of these medications can easily be purchased sildenafil generic cheap from the comforts of your home.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को सरस्वती इन्क्लेव बिठौरिया निवासी पुलिस विभाग का एचसीपी मदन सिंह परिहार रोज की तरह पास ही एक दुकान में दूध लेने गया था। बताया गया है कि इसी बीच वह दुकान में घुस गया और अंदर बैठी नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने लगा। परिजनों का आरोप है कि मदन इससे पहले भी लड़की से इस तरह की गंदी हरकतें कर चुका है, जिस पर परिजनों ने उसे फंसाने और सबूत इकट्ठे करने के इरादे से विडियो रिकॉर्डिंग करने की योजना बनाई। आरोपी मदन को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के उपरांत परिजनों एवं आसपास के लोगों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस को सुपुर्द कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर मिलने पर देर शाम एस‌एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *