November 21, 2025

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

0

चुनावी राज्य उत्तराखंड में बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं. बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

The study examined the effects viagra uk http://appalachianmagazine.com/2015/02/06/mcdowell-county-the-west-virginia-county-going-extinct/ of Sildenafil soft gel capsules. Residents with a reduced women viagra australia amount of time to invest impart the features of web-based coaching techniques. The cialis buy on line appalachianmagazine.com reason of their disappointment is coupled with ailment of genital parts that prevent them to get full pleasure of love-life. How Soon After Prostate Cancer Treatment Can Be A Couple Sexually Active? This condition all depends on a whole host of issues, which includes libido, desire, and brain hormones. cialis online from canada
यूपी-उत्तराखंड के प्रभारियों का ऐलान

उधर, बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड के लिए अपने प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे ।वहीं उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह होंगे। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *