उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर बारिश ने मचाई तबाही, मलबा आने से ट्रक खाई में लटका व नदी में गिरी जेसीबी…

पहाड़ों मेें हर साल बारिश से भारी तबाही होती है। इस बार भी वहीं हुआ। कई जिलों में बादल फटने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ। अब गुरुवार देर रात रुद्रप्रयाग जिले में बारिश ने बदरीनाथ हाईवे पर तबाही मचा दी। देखते ही देखते सिरोहबगड़ में भारी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। इस दौरान मलबे में कई वाहन फंस गए हैं। वहीं एक ट्रक खाई की ओर लटक गया है।
Since it increases the alertness, feeling generic levitra mastercard amerikabulteni.com of wellbeing and promotes relaxation. Chocolate Chocolate does not cialis generic from india just taste delicious; it also increases libido. The renal cialis 100mg function will decline in a short time. Make use of enough water to gulp it and mark that it should be taken only get cialis cheap during the sexual spur.
रातभर मूसलाधार बारिश से कई कस्बों के गांवों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है। उधर सिरोहबगड़ में मलबे की चपेट में आकर एक जेसीबी नदी में गिर गई और ट्रक सहित कई वाहन मलबे में फंस गए। बारिश ने अपना कहर जारी रखा, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी मेदनपुर में मलबा आने से बंद है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि राजधानी देहरादून में शुक्रवार की सुबह मौसम साफ रहा।
