October 6, 2025

Gold Price: सोने के मूल्य में गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9100 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

0

Gold, Silver Price Latest Update: सोने-चांदी के दाम (Gold, Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह की बात करें तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने के दाम कम हो रहे हैं. आने वाले दिनों में डॉलर में और मजबूती देखने को मिल सकती है. ऐसे में सोने की कीमत और कम होने के आसार हैं.

हफ्तेभर में 460 रुपये गिरा सोना

सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने की कीमत (Gold Price) में 460 रुपये की कमी देखने को मिली. इस सप्ताह की शुरुआत में 6 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दाम (24 Carat Gold Rate) 47,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 47,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 6 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव (22 Carat Gold Rate) 46,530 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है

1100 रुपये सस्ती हुई चांदी

चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी सप्ताहभर में गिरावट देखने को मिली. 6 सितंबर को 1 किलो चांदी का भाव 65,300 रुपये था, वहीं अब चांदी 64,200 रुपये प्रति किलो बिक रही है. यानी हफ्तेभर में 1 किलो चांदी के दाम में 1100 रुपये की गिरावट आई.

 
With applying this scientists have made a new kind of viagra generika will come to market hugely, the viagra will be reduced remarkably. In the studies patients taking sildenafil at doses of 25 mg, 50 buy generic levitra browse that shop mg and 100 mg. Get the confirmation from your doctor by getting your iodine level checked. cialis for sale The cause among younger men is usually due to an injury or discount cialis disease, but may also occur as a side-effect of certain medications.

 

रिकॉर्ड कीमत से इतने गिरे 

बता दें कि कोरोना (Corona Pandemic) की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था. अगस्त 2020 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब 24 कैरेट सोने की कीमत 47,070 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इस तरह अगस्त 2020 के मुकाबले सोने के मूल्य में 9,121 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *