October 6, 2025

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकी हमला, रेलवे पुलिसकर्मी और गैर स्थानीय की हत्या

0

ये आतंकी हमला कुलगाम के वनपोह इलाके का बताया जा रहा है. यहां पर आतंकियों ने बंटू शर्मा नाम के रेलवे पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दी थीं. हादसे में बंटू बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में एडमिट करवाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुलगाम में आतंकी हमला,  रेलवे पुलिसकर्मी की गई हत्या (सांकेतिक फोटो)

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उस फायरिंग में एक रेलवे पुलिसकर्मी की जान चली गई है. समय रहते अस्पताल जरूर पहुंचाया गया, लेकिन पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया. अभी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

कुलगाम में आतंकी हमला, पुलिस जवान शहीद

ये आतंकी हमला कुलगाम के वनपोह इलाके का बताया जा रहा है. यहां पर आतंकियों ने बंटू शर्मा नाम के रेलवे पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दी थीं. हादसे में बंटू बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में एडमिट करवाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आंतकी कौन से संगठन के थे, कुल कितने आतंकियों ने ये हमला किया था.

गैर स्थानीय की भी हत्या

इस घटना के बाद तो जवान मुस्तैद हो गए हैं, लेकिन आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. उनकी तरफ से कुलगाम में एक और आतंकी हमला किया गया है. इस बार एक गैर स्थानीय को निशाना बनाया गया है. उसकी भी गोली मार हत्या कर दी गई है
In viagra uk important link fact, heavy meals in general are not good, as overeating can cause a host of other problems and can be caused due to several reasons. Sildenafil citrate has great potential to treat generic tadalafil uk the sickness. Additionally, they aren’t for people with poor circulation or over the age of 65Men over the age of 65 suffer from erectile dysfunction viagra online browse around content and prostate disorders. You can use any type of the canada generic viagra pill.

घटना के तुरंत बाद से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. कोशिश की जा रही है कि उन आतंकियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जा सके. वैसे इससे पहले भी श्रीनगर में आतंकियों द्वारा इसी तरह से एक जवान की हत्या कर दी गई थी. अब शुक्रवार को एक पुलिस जवान को भी मार दिया गया है. मतलब आतंकियों द्वारा  सीधी चुनौती दी जा रही है, जिसका जवाब अब सुरक्षाबलों को देना होगा.

कई बार किया गया अलर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे एलर्ट लगातार आ रहे हैं कि जवानों पर घाटी में कोई बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. अकेले अगस्त महीने में ही 15 दिनों में 10 बार अलर्ट  जारी किया गया है. ऐसे में घाटी में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है. कहा जा रहा है कि बॉर्डर पार से कई आतंकी जम्मू-कश्मीरमें घुसने की फिराक में हैं, इस वजह से भी लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *