November 21, 2025

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, 31 अक्टूबर तक सभी प्रत्याशियों की जारी होगी लिस्ट

0

Aap Cm Candidate Ajay Kothiyal Alleged Bjp Congress For Friendly Politics  In State - उत्तराखंड: कर्नल कोठियाल ने कहा, भाजपा-कांग्रेस की फ्रेंडली  पॉलिटिक्स का पर्दाफाश करेगी आम ...

आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की 70 विधासभा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. 31 अक्टूबर तक सभी विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित की जायेगी.

रुद्रप्रयाग: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की 70 विधासभा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. 31 अक्टूबर तक सभी विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित की जायेगी.

AAP को तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही जनता- प्रदेश सह प्रभारी
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में जगह-जगह लोग प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. लोग आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने समय-समय पर सत्तासीन होकर प्रदेश का विकास करने के बजाय विनाश किया है. दोनों पार्टियों ने उत्तराखण्ड को कर्ज के बोझ तले धकेल दिया है.
If you are a victim of PCOS complications, unquestionably tie up with a better lifestyle which you could try, however the effectiveness cipla cialis generika of these tried and tested methods vary from person-to-person and while some treatment methods and techniques might work for some, they may not have the same results from it. Stress, sexual fear, depression, cialis 10mg guilt, anxiety and exhaustion are some of the psychological causes that affect your sexual function. The term ‘sclerosis’ sildenafil rx actually means scarring, and ‘multiple’ relates to the fact that the scarring can occur in two forms; primary and secondary. Penis enlargement pills in India are such an herbal preparation having the helpful extracts of many unusual herbs. generic tadalafil cheap

सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगा बिजली-पानी
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यदि सत्ता में आती है तो उत्तराखण्ड में बिजली और पानी को फ्री कर दिया जायेगा. जो विकास मॉडल दिल्ली में स्थापित किया गया है, वही उत्तराखण्ड में भी स्थापित होगा. चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से उत्तराखंड में सीएम के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में सरकार बनायेगी. भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के आने के बाद काफी बैचेन हो गई हैं. दोनों पार्टी के शीर्ष नेता बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

सत्ता में आने पर देवस्थानम बोर्ड को किया जाएगा भंग- AAP
उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में कार्य किया जायेगा, कहा कि उत्तराखण्ड की बीजेपी सरकार ने देव स्थानम बोर्ड का गठन करके यहां की जनता और तीर्थ पुरोहितों के हको को छीनने का प्रयास किया है. आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद देव स्थानम बोर्ड को भंग किया जायेगा. इससे पूर्व उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी चुनाव और पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *