October 6, 2025

UTTRAKHAND:-इंतजार खत्म, स्कूलों में पहुंची बोर्ड की मार्कशीट

0

रुड़की स्थित बीएसएम इंटर कालेज में छात्रों को मार्कशीट बांटते शिक्षक।

अगस्त से ही बोर्ड की मार्कशीट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने स्कूलों को दसवीं और 12वीं की मार्कशीट भेज दी है। छात्र अब स्कूलों से मार्कशीट लेकर अगली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

कोरोना महामारी के चलते इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई गई थीं। शिक्षा विभाग ने एक निर्धारित फार्मूले के आधार पर दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। करीब एक महीने पहले उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। पास हुए छात्रों ने तभी से अगली कक्षा में प्रवेश के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। हालांकि, मार्कशीट आए बिना छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में परिणाम घोषित होने के बाद से छात्र मार्कशीट आने का इंतजार कर रहे थे। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने सभी कॉलेजों में मार्कशीट भेज दी है।

It will gradually lead to sexual disorders like early ejaculation, impotence, online prescription viagra without low libido, nightfall, etc. By doing this, you can cialis 5 mg de-stress oneself and take pleasure in a good aura. There are a few drugs available to overcome this problem purchase cheap viagra glacialridgebyway.com including medical and non-medical solutions. So you can get more benefits at very low prices.if you want to know more about my services or products quality please visit my website today. free viagra in canada
स्कूलों में मार्कशीट का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। मार्कशीट लेकर दसवीं के छात्र 11वीं और 12वीं के छात्र स्नातक या अन्य टेक्निकल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने बताया कि बोर्ड ने विद्यालयों को मार्कशीट जारी कर दी है। स्कूलों ने मार्कशीट वितरण शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बीएसएम इंटर कॉलज और राजकीय इंटर कॉलेज में मार्कशीट वितरण का काम शुरू कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *