October 6, 2025

BREAKING NEWS: विराट कोहली ने किया एलान- टी20 विश्व कप के बाद छोड़ देंगे टी20 फॉर्मेट में कप्तानी

0

 विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Virat Kohli attends a press conference ahead of the match against Pakistan  - The Shillong Times

 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एलान किया है कि वह आगामी 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है. उन्होंने कहा कि वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

 

कोहली ने कहा, “मैंने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला अपने करीबी लोग, मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह लेने के बाद लिया है. अपनी कप्तानी के समय में मैंने टीम को काफी कुछ दिया है. वर्कलोड को देखते हुए मैंने 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. लेकिन मैं टीम के लिए बतौर बल्लेबाज़ सहयोग देता रहूंगा.”

Image

टेस्ट और वनडे में कप्तान रहेंगे कोहली

 

How Does it Work (Mechanism Of Action) : When an erection goes flaccid, you have PDE5 to thank. purchased here on line cialis generic viagra http://cute-n-tiny.com/cute-animals/tiiiiiiny-kitten/ Precautions Avoid consuming alcohol, heavy, spicy, and oily meal along with this supplement. cheap viagra australia It is important to note that orthopedic physical therapy promotes faster healing of the affected area so that a man can get erection after penetration. And thus you are now getting sildenafil india online.
बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे में फोकस करने के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह वनडे और टेस्ट में भारत की कप्तानी करते रहेंगे. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में रोहित को कप्तान बनाने का सुझाव भी दिया. उन्होंने रोहित की लीडरशिप क्वालिटी की तारीफ भी की.

 

2017 में कप्तान बने कोहली

 

गौरतलब है कि कोहली को 2017 में सीमित ओवरों की क्रिकेट में फुल टाइम कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोहली ने 45 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से टीम इंडिया को 29 मैचों में जीत मिली है. और 14 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *