विराट कोहली ने 3 दिन में दूसरी टीम की कप्तानी छोड़ी, अब IPL 2022 में RCB की भी कमान नहीं संभालेंगे
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी पुष्टि की. इससे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.
नई दिल्ली. विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी पुष्टि की. इससे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
First and foremost important thing, the medicine should be taken only after 24 hours from the first dose. best tadalafil The ingredient discount cialis prescriptions belongs to family of PDE-5 blockers. levitra 10 mg Source Before taking this pill one should not take the medicine without prescription. In this manner,this medication work to provide its users instant and long cialis purchase online seanamic.com lasting relief from his erection problems.
आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज शाम मैंने यह बताने के लिए स्क्वॉड से बात की थी कि यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैंने टीम मैनेजमेंट को भी इसकी जानकारी दे दी है. यह बात मेरे दिमाग में काफी समय से चल रही थी. हाल ही में मैंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. ताकि वर्कलोड को मैनेज कर सकूं.