उत्तराखंड: कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शासन ने जारी की एसओपी
प्रदेश में कोविड की वजह से पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से बंद चल रहे कक्षा एक से पांचवीं तक के 14007 सरकारी और निजी स्कूल 21 सितंबर से खुल जाएंगे।
प्रदेश में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शनिवार को उत्तराखंड शासन की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक एक से पांचवीं तक के स्कूल तीन घंटे के लिए चलेंगे। वहीं स्कूलों को खोले जाने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
प्रदेश में कोविड की वजह से पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से बंद चल रहे कक्षा एक से पांचवीं तक के 14007 सरकारी और निजी स्कूल 21 सितंबर से खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शुक्रवार को शिक्षा सचिव को इसके निर्देश दिए। मंत्री ने कहा है कि परिस्थितियां सामान्य हो गई हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री से बात करने के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।
Some can get over it by taking an appropriate medicine for this canada viagra cheap issue. TENS device is highly used and this discount viagra online tiny machine provides high voltage electric currents on the affected areas will be targeted without causing unnecessary damage. It helps you perform better and experience a satisfying sexual intercourse. * It also provides you with prolonged erection, by discount levitra increasing energy and sex drive. This scenario, as I have described, happens to more domestic abuse couples in divorce court then not. probe cialis generika
कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था
प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। स्कूलों को बंद किए जाने के बाद पहले माध्यमिक विद्यालयों को और इसके बाद जूनियर हाईस्कूलों को खोला गया था।