October 6, 2025

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022: परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि पांच अक्तूबर तक बढ़ी

0

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड

उत्तराखंड में कोविड की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की वर्ष 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आवेदन फार्म जमा करने की तिथि में बदलाव किया गया है। अब तय एवं विलंब शुल्क के साथ पांच अक्तूबर तक फार्म जमा किए जा सकेंगे। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड एवं लॉकडाउन की वजह से वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट दो महीने देरी से 31 जुलाई 2021 तक घोषित किया गया। जिसे देखते हुए छात्र हित में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के आवेदन की तिथि में बदलाव किया गया है।

 

आदेश में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 सितंबर के बजाय पांच अक्तूबर तक 10वीं और 12वीं के फार्म जमा किए जा सकेंगे। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन्हें 11 अक्तूबर तक सीईओ कार्यालय में जमा कराया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन परीक्षा फार्म को उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय में 12 अक्तूबर तक जमा कराया जाएगा।

बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित
In 1998, Phytopharm sub-licensed the rights to develop p57 to Pfizer for $21 cialis order million. You have the advantage of reviewing the emails to check to make sure none are of value. generika sildenafil 100mg It is on line levitra known as an endothelium derived relaxing factor also known as EDRF. Some of the commonly obtained controlled substances are: hydrocodone, phentermine hydrochloride, alprazolam, and promethazine (in cough syrup form). cialis generic india
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड पाठ्यक्रमों (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अक्तूबर और एमएड/बीपीएड/एमपीएड प्रवेश परीक्षा 25 अक्तूबर को संपन्न होंगी।

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल गढ़वाल विवि में बीएड/एमएड/बीपीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी। उक्त पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया था। एमपीएड कोर्स वर्ष 2016-17 के अंतराल के बाद पुन: इस सत्र से शुरू होने जा रहा है। इस साल में प्रवेश परीक्षा पर सशंय की स्थिति बनी हुई थी। इस संशय को खत्म करते हुए 14 सितंबर को कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने सत्र 2021-22 की बीएड/एमएड/बीपीएड/एमपीएड/पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रो. आरसी भट्ट को समन्वयक नियुक्त किया।

विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि 25 सितंबर से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर निर्धारित की गई है। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 15 अक्तूबर तक फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को बीएड और 25 अक्तूबर को एमएड/बीपीएड/एमपीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। 23 अक्तूबर को एमपीएड और 25 अक्तूबर को बीपीएड में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *