UPSC Result: नैनीताल की शैलजा पांडे 61वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस, इन होनहारों ने भी पाई सफलता
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। नैनीताल की शैलजा पांडे की 61वीं रैंक आई है। शैलजा पांडे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीप चंद्र पांडे और बीडी पांडेय अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर शोभा पांडेय की बेटी हैं। शैलजा ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिला टॉप किया था। वर्तमान में वह इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) की अहमदाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं।
दीप चंद्र पांडे ने बताया कि शैलजा की सिविल सेवा की परीक्षा में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक आई है। शैलजा ने एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग किया। इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में सलेक्शन होने के बाद वह अहमदाबाद में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल नैनीताल से 2011 में हाईस्कूल और 2013 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। दोनों ही परीक्षाओं में वह टॉपर रहीं और विद्यालय के रोल ऑफ मेरिट लिस्ट में उसका नाम दर्ज है। मूल रूप से मझेड़ा (प्रेमपुर) गरमपानी, नैनीताल निवासी शैलजा का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड जू रोड नैनीताल में रहता है। दीप चंद्र पांडेय के बेटे यथार्थ पांडे ने भी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स से इंजीनियरिंग की है।
अनुशासन, आत्मविश्वास की बदौलत पाई सफलता
शैलजा ने बताया कि लगन, मेहनत, अनुशासन, आत्मविश्वास की बदौलत ही उन्होंने सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में सबसे पहले आत्मविश्वास जरूरी है। आप जिस क्षेत्र की तैयारी कर रहे हैं उस पर अपना खास फोकस रहना चाहिए। लगातार पढ़ाई जरूरी है लेकिन तय करना चाहिए कि क्या पढ़ें और कैसे पढें। विषय वस्तु पर ध्यान केंद्रित करें। पूरी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुशासित रहना जरूरी है। मेरी सफलता के पीछे माता-पिता, नानी रेवती लोहनी, नाना स्व. पूरन चंद्र लोहनी और मौसी हेमा लोहनी का भी आशीर्वाद है।
हरिद्वार के उत्कर्ष की 172 रैंक
धर्मनगरी के उत्कर्ष ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 172 रैंक हासिल करके उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। 2018 में भी उन्होंने 306 रैंक हासिल की थी और वर्तमान में वह देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बेटे की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और अन्य परिजनों में खुशी की लहर है।
Also known as male impotence, erectile dysfunction is defined as inability to always in stock purchase generic viagra achieve an erection sufficient for copulation. It also leads to greyandgrey.com purchase cheap levitra various sexual disorders such as involuntary ejaculation during sleep and low libido. Alcohol induces a deficiency of generic viagra from canada vitamin B1 and the lack of any past signs with diabetes. It minimizes the effect of a specific enzyme that limits cheap cialis 20mg the blood circulation to the male reproductive organ.
श्याम विहार कनखल निवासी होनहार उत्कर्ष ने 2018 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 306 रैंक हासिल की थी। तब उनका चयन इंडियन रेवन्यू सर्विस में हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था। बाद में उनका चयन आईएफएस के लिए हुआ था। उन्हें उत्तर प्रदेेेश का कैडर मिला। वह फिलहाल देहरादून स्थित एफआईआर में ट्रेनिंग ले रहे हैं और भारत भ्रमण कर रहे हैं।
उत्कर्ष के पिता तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में कॉमर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनकी मां डॉ. शशी प्रभा महिला विद्यालय सतीकुंड में प्राचार्य हैं। उनके पिता तेजवीर ने बताया कि उत्कर्ष शुरू से ही बहुत मेहनती रहा है। 2017 में उत्कर्ष का इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग में भी चयन हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। वह भेल हरिद्वार में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उत्कर्ष ने कक्षा 12 तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर से की। इसके बाद उन्होंने एनआईटी कुरुक्षेत्र से मैकेनिकल से बीटेक किया।