November 21, 2025

उत्तराखंड: रानीखेत की मीना बाजार में भीषण अग्निकांड, तीन सिलिंडरों के फटने से भेंट चढ़ीं 11 दुकान, तस्वीरें

0

मीना बाजार की दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गईं

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में शनिवार की तड़के राजकीय अस्पताल के समीप मीना बाजार की दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते नौ दुकानें पूरी तरह से जल गईं, जबकि दो दुकानों का सामान पूरी तरह से खाक हो गया। घटना शनिवार तड़के सवा तीन बजे की है।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। दुकानों में रखे तीन सिलिंडर भी फट गए, जिससे वहां चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
It contains plenty of cheap viagra australia anti oxidants which help to boost overall health and skin health in particular. Most of the sexual issues are incurable but treatable with generic levitra without prescription effective medicines and lifestyle changes. price of sildenafil Hormonal fluctuations after delivery or during menopause can cause this condition. Chemical MakeupBlue lotus contains the alkaloid nuciferine and likely containsaporphine.Blooming flowers have a very enthralling fragrance that is reported to induce feelings of euphoria. order tadalafil

प्रभावित दुकानदारों के अनुसार कुल लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन ने 30 लाख की क्षति का आंकलन किया है। जबकि एफएसओ केशव दत्त ने 65 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। बताते हैं कि आग एक मोमो -चाऊमिन की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई, जिसमें रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग बेकाबू हो गई। कंप्रेसर मशीन फटने से वहां और भी हड़कंप मच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *