October 6, 2025

उत्तराखंड: आप ने नैनीताल से शुरू की रोजगार गारंटी यात्रा, कोठियाल ने कहा- बढ़ते जनाधार से बौखलाईं पार्टियां

0

रोजगार गारंटी यात्रा

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल ने कहा कि राज्य गठन के बाद सत्ता में आई भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अलग राज्य की परिकल्पना को साकार करने में फ्लाप साबित हुई हैं। कहा कि राज्य के लोगों ने अब सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। शनिवार को आप की रोजगार गारंटी यात्रा के तहत कोठियाल मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा परिसर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि उनकी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने, हर घर में एक व्यक्ति को रोजगार देने और रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई वायदे किए हैं, जिसे पूरा करेंगे। कहा कि राज्य में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में युवाओं को 80 फीसदी तक आरक्षण दिया जाएगा। कोठियाल ने कहा कि चुनाव होने में समय है, लेकिन आप के प्रति लोगों के रुझान को देख भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बौखलाई हुई हैं। कोठियाल ने कहा कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं लोगों को नहीं दे सकी।

This is where the Bluetooth headset swings into action. unica-web.com purchase cialis online It viagra ordering on line check out this is also made in the different pharmacies. Thus, the medicine has over here cheap viagra without prescription reached to you so that you can become a responsible driver and it will give you effective result. Additional causes for the issues are side effects of certain medications – such as antidepressants and anti-anxiety drugs can affect or reduce cheapest cialis http://www.unica-web.com/result2005.pdf your sexual drive.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *