उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 13 नए संक्रमित, एक मरीज की हुई मौत
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 17 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 200 से कम पहुंच गई है। प्रदेश में अब 162 सक्रिय मरीज रह गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 14950 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में आठ, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक, पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं।
cialis properien purchasing here Hence, its impact extremely has to run under doctor prescription only. While some have benefited from these drugs, others faced numerous health soft cialis look at here hazards. Sildamax is taken amerikabulteni.com cialis generika orally to hold erection for longer period. It inhibits PDE5 enzymes and relaxes the blood buying viagra in uk vessels in genitals by increasing the blood flow.
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343550 हो गई है। इनमें से 329893 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7395 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है।