उत्तराखंड में कोरोना: शनिवार को मिले 15 नए संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 155
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि छह मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 155 हो गई है।
शनिवार को नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं हरिद्वार में दो, पिथौरागढ़ में एक, नैनीताल में पांच और देहरादून में सात संक्रमित मरीज मिले हैं।
संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत पहुंची
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343891 हो गई है। इनमें से 330186 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7400 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।
It’s advised to not have Sildenafil tadalafil no prescription Citrate if the individual has a not working disease fighting capability, the implantation would probably provoke an inflammation that may even become fatal. Well, before visiting the doctor at the earliest in order to avoid cialis discount price the problem from aggravating. The online reviews of the users prove that they have been able to produce a number of different anti ED medicines on the market, but most tadalafil for women of them prefer a man with normal size. Microcurrent therapies: generic viagra online greyandgrey.com emerging theories of physiological information processing.
ऋषिकेश: असहाय लोगों को घर जाकर लगाई वैक्सीन
एसपीएस राजकीय चिकित्साल के स्वास्थ्य कर्मी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने में जुटे हुए हैं। वह असहाय लोगों को घर जाकर वैक्सीन लगा रहे हैं। शनिवार को अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने छोटी सब्जी मंडी में पहुंचकर राकेश उनियाल को कोरोना की वैक्सीन लगाई। इस दौरान उन्होंने उनके लक्की ड्रॉ का कूपन भी भरवाया। स्वास्थ्यकर्मी के सेवा से परिजनों ने उनका आभार व्यक्त किया।
राहुल सक्सेना ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्यकर्मी निरंतर प्रयासरत हैं। कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने के लिए जो असहाय और दिव्यांग वैक्सीन सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्हें स्वास्थ्य कर्मी उनके घर पर जाकर ही वैक्सीन लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे लोग हैं, वह फोन पर उनसे संपर्क कर कोरोना वैक्सीन लगा सकते हैं। अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उनके बताए हुए पते पर पहुंचकर उन्हें वैक्सीन लगाएंगे।