क्रूज़ में हो रही ड्रग्स पार्टी की छापेमारी में शाहरुख़ खान के बेटे ‘आर्यन’ समेत 10 लोगों को NCB ने दबोचा !

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर रही है। बीती रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से एनसीबी पूछताछ कर रही है।
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार किए जाते हैं. आर्यन ने भले ही फिल्मों में अभी अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं. आर्यन की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस शाहरुख के बेटे के स्टाइल और उनके चार्म को काफी पसंद करते हैं.
एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा है, जिसमें ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंड्स्ट्री से कई लोगों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है. इस मामले में एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से भी पूछताछ कर रही है.
आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को नई दिल्ली हुआ था. आर्यन शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं. वह स्पॉटलाइट से दूर रहकर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट तरीके से जीने में यकीन रखते हैं. हालांकि, फिर भी आर्यन अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. आर्यन ने अपनी स्कूलिंग लंदन के Seven Oaks से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने University of Southern California से फिल्म मेकिंग और राइटिंग में डिग्री ली.
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इंडिया टुडे को बताया कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है।
Another essential aspect they function upon is actually nitric oxide production within your body. http://raindogscine.com/se-estrena-documental-caddies/ generic levitra online The medical prescribed safety information should be followed that can prevent the adverse cialis samples raindogscine.com reactions. At some point of time your endocrine, additionally referred to as the adrenal glands, cannot perform fully up to its capability, such situation is known as dysfunction of the adrenal glands. cheap viagra online raindogscine.com A particular research noted that 70% of sufferers had a considerable thickening of generic cialis cheap the uterine lining, with 29% having a good erection.
बीती रात एनसीबी ने की कार्रवाई
शनिवार को मुंबई के समुद्री में क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए और 10 लोगों को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक, यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं। इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई थी।
सात घंटे तक चली एनसीबी की रेड
एक पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए। मुंबई से रवाना होकर जहाज जैसे ही समुद्र के बीचोंबीच पहुंचा, तभी रेव पार्टी शुरू हुई। इसके बाद एनसीबी के अधिकारी एक्शन में आ गए और सात घंटे तक छापेमारी जारी रही। माना जा रहा है कि इस रेव पार्टी के पीछ दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था।