October 6, 2025

सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का लिया फैसला, जानिए वजह !

0

सौरव गांगुली भारतीय टीम के पूर्व दुग्गज खिलाड़ियों में से एक है। और फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष है। हाल ही में खबर आई है, की सौरव गांगुली अपने पद से इस्तीफा देगे। आइए खबरों पर नजर डालते है। दोस्तो जैसा की आप सभी को पता ही होगा। की आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी शामिल होने जा रही है।

 

ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन में मुकाबला बढ़ेगा। ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर चर्चा एम है। दरअसल इस बार मामला हितो के टकराव का है। आरपीएसजी वेंचर्स द्वारा आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए लगाई गई बोली में जीतने के बाद गांगुली आईएसएल टीम एटीके मोहन बागान के संजीव गोयनकाके साथ सहमति के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे है

जिस पर गोयनका ने संकेत देते हुए बताया, की सौरव एटीकेएमबी के पद से इस्तीफा देगे। आरपीएसएच वेंचर्स ने सोमवार को आईपीएल के लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 7090 करोड़ की सबसे बोली लगाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौरव ने दोनो भूमिकाओं के बीच हितों के टकराव की किसी भी संभावना से बचने के लिए इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है।

इस पर संजीव गोयनका ने अपने प्रतिक्रिया दी। और कहा, की मुझे लगता है, की वह मोहन बागान से पूरी तरह से हटने जा रहे है। एटीकेएमबी का स्वामित्व कोलकाता गेम्स एंड स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, व्यवसायी हर्षवर्धन नेवतिया, संजीव गोयनका और उत्सव पारेख के साथ हैं। सौरव को आधिकारिक मंच पर निदेशक के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि अब तक बीसीसीआई या खुद सौरव की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 
A lot purchase generic cialis appalachianmagazine.com of research has been done on these cordyceps sinensis fungi and have proven that they are very good in treating impotency. There is abundant energy levitra prescription online in our bodies. When a man is not sexually aroused, his penis is soft and flaccid. buy generic tadalafil Those indications are standard throughout the adjustment period, in patients who have relapsing buy cialis online forms of MS.

गांगुली ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक, क्लब के बोर्ड से उनका इस्तीफा तय है। रिपोर्ट में कहा गया, की अदानी समूह अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। और इसके जो भी कई मालिक है, उनके खिलाफ औपचारिक शिकायत भी कर सकता है। सीवीसी केपिटल ने अपनी ज्यादा बोली के कारण यह बोली जीती। फिर भी अभी बहुत सी चीज पर काम करना बाकी है।

 

दूसरे कामों में उनके दाव या रुचियों का इससे कोई लेना देना नही है। अगर फिर भी कोई शिकायत है, तो हम समय आने पर उसका समाधान करेगे। अभी के लिए हमारे द्वारा सोमवार को आयोजित किए गए बयानों में कुछ भी नही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *