Rahul Gandhi in Dehradun: बलिदान, बेरोजगारी, महंगाई और पूंजीपतियों पर राहुल ने साधा निशाना, तस्वीरों में रैली की झलकियां

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित रैली में न राहुल गांधी का फोकस बलिदान, बेरोजगार, महंगाई और पूंजीपतियों पर रहा। उन्होंने उत्तराखंड के भाजपा नेताओं पर निशाना नहीं साधा। बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया।
वहीं इस रैली में कांग्रेस पचास हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा कर रही थी और गुरुवार को आयोजित इस रैली में अच्छी भीड़ भी दिखाई दी। अब देखना ये होगा कि इन चुनावों में उत्तराखंड की राजनीति किसी ओर करवट लेती है।
विजय सम्मान रैली से कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ सम्मान रैली में परेड ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थक भी साथ रहे।

राहुल की रैली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का कटआउट भी प्रमुखता से लगाया गया है।

इसके साथ ही तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सभी सैनिकों, अधिकारियों और जनरल रावत की पत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए होर्डिंग भी लगाया गया है।

पूर्व सैनिकों को मंच पर स्थान दिया गया। वहीं दोपहर 12 बजे से लोगों की भीड़ रैली के लिए जुटने लगी।
An example of harvesting would be a program written to scan every page buy levitra viagra website listed on Google for a certain keyword, and then quickly scanning each of those sites for any email addresses that are posted there, and subsequently sending them back to the spammer. Besides this, kegel http://respitecaresa.org/staff/ cost levitra is another form of excellent exercise for male erectile dysfunction. The therapist cheap viagra in australia may gradually expose you to what you fear to desensitize you. How to buy free medications online?There is a loophole involved when cheap viagra tablet More Info you buy medications.

रैली में कपकोट विधानसभा से महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं। परेड ग्राउंड में कलाकार पारंपरिक परिधान पहने पहुंचे।

वहीं इस रैली के लिए दोपहर 12 बजे से लोगों की भीड़ जुटने लगी। राहुल गांधी दोपहर एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत सांसद प्रदीप टम्टा और अन्य पदाधिकारियों ने किया। यहां से वह हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचे

इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
