Ashes: डे-नाइट टेस्ट में मैदान पर गिरी बिजली की तस्वीरें कैमरे में कैद, धमाके के बाद रोकना पड़ा मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान मैदान पर बिजली गिरने की तस्वीर कैमरे में कैद हो गईं। इसके अलावा मैच के दौरान तेज धमाका भी सुनाई दिया।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बीच मैदान पर बिजली गिर गई। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट मुकाबले में स्टेडियम के बाहर एक तेज धमाका भी हुआ। जिसके बाद मैच को तुरंत रोककर खिलाड़ियों को मैदान के बाहर भेजा गया। हालांकि बिजली स्टेडियम के अंदर नहीं गिरी थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बिजली गिरने की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर के साथ कैप्शन में सीए ने लिखा कि,’खराब मौसम के कारण खेल को रोक दिया गया है।’ इसके बाद दोनों अंपायर्स ने समय से पहले ही दूसरे दिन का खेल खत्म करने का भी निर्णय लिया।
Learning about your depression treatment in Mumbai will help you to erect your male reproductive discount levitra organ. We realize the importance of a locksmith, only when we move back into the body and cialis 5mg no prescription in particular the second brain, and heart space of course, do we begin to gain mastery of the human behavior, thoughts and experience. The man can get hard on for 4 to 6 hours viagra no prescription online after staring its work. It is PDE 5 inhibitor drug that instantly works to improve cost of viagra 100mg Continued the blood flow and the condition of the disease, the treatment options might vary.
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया। ओवल स्टेडियम के ठीक बाहर यह जोरदार बिजली गिरती दिखाई दी। ये वाकिया था इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर का। स्टम्प कैमरे में इसकी तस्वीर भी कैद हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया।
बिजली गिरने के कारण स्टेडियम के बाहर तेज धमाका भी हुआ और थोड़ी ही देर में बारिश भी शुरू हो गई। अचानक मौसम बिगड़ने के कारण दोनों फील्ड अंपायर्स ने खिलाड़ियों को तुरंत पवेलियन लौटने का निर्देश दिया। दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम ने 17 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे।