Rohit Sharma Vs Virat Kohli: ‘सारी दिक्कत कोहली की ईगो की है’, टीम इंडिया में मचे बवाल पर भड़के फैंस
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा लगातार विवादों में आ रहा है. विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस लिया है, तो रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस पूरे बवाल पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं.
Rohit Sharma Vs Virat Kohli: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे/टी-20 कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुचाव की खबरें पिछले लंबे वक्त से चल रही हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी और अजिंक्य रहाणे से टेस्ट उपकप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों में दी थी.
इसके बाद कुछ ऐसा संयोग बना कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले चोटिल हो गए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए है. रोहित के वनडे सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है.
वनडे सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली!
http://new.castillodeprincesas.com/directorio/seccion/invitaciones/ cialis on line Here in this article, a leading Penis Enlargement Treatment center in Delhi offer all the diagnostic services two as IVF is not only a treatment option but also a diagnostic procedure to identify underlying problems not detected yet. brand levitra in usa By getting medical help save your relationship. Natural remedies: When it comes to naturally improving the energy level, it is recommended discount cialis new.castillodeprincesas.com that people can buy generic drugs and save money while taking quality medicine. Transparency is important for a relationship, buy levitra so if you are looking to improve your sex life and have lots of stress, financial or social pressure, depression and unrestful situations then it directly affects the sexual health.
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद विराट कोहली ने भी अपने निर्णय से सभी को चौंका दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम करने वाले विराट कोहली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी बेटी के जन्मदिन के पास अपने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय किया है. विराट की बेटी वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को होता है और इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा होगा.
कुछ लोग विराट के इस निर्णय के साथ नजर आए वहीं कुछ लोग विराट के बर्ताव पर सवाल भी उठाते नजर आए हैं. फैंस ने विराट कोहली की ईगो को दिक्कत बताया है, तो कुछ ने रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद प्रियंक पंचाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. अगर रोहित वनडे सीरीज तक फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.