भुवनेश्वर कुमार ने वाइफ संग शेयर की अपनी बेटी की पहली फोटो, फैन्स ने पूछा- नाम क्या रखा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले महीने पिता बने थे, जब उनकी पत्नी नूपुर नागर ने एक बेटी को जन्म दिया था। शादी की सालगिरह के अगले दिन घर में किलकारियां गूंजने की वजह से भुवनेश्वर के लिए यह दिन और भी खास बन गया था। उन्होंने अब फोटो शेयर कर पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है। हालांकि उन्होंने अब तक फैन्स के साथ अपनी बेटी का नाम शेयर नहीं किया है और यही वजह है कि फैन्स भी पूछ रहे हैं कि उन्होंने उसका क्या नाम रखा है।
बेटी की वजह से कम हुआ पिता के जाने का दुख
They have some evidence stating that the product works and they also have renowned experts endorsing the product. viagra professional 100mg try now now We are mainly focused on Kamagra which is generic version of cheap viagra sales . The stipulated period, pointed out within the cash back again claim, can be utilized by the men cialis generika http://appalachianmagazine.com/2014/02/25/mud-bogging-the-growing-sport-of-rural-america/ with the help of Kamagra jelly. Symptoms include a lump in the breast, discharge from generico viagra on line the vagina and may be accompanied by tiredness and pain in the cervical region.
भुवनेश्वरके पिता किरण पाल सिंह का इस साल 20 मई को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके पिता का लंबे समय से लीवर संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया था। उन्होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया था और काफी समय से बीमार थे। उनकी नोएडा और दिल्ली में सफल कीमोथेरेपी भी हुई थी। पिता की मौत से भुवनेश्वर कुमार को गहरा सदमा लगा था, जिसका असर उनके खेल प्रदर्शन पर भी पड़ा। अब बेटी के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, जिससे पिता के जाने का गम भी कम हुआ है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ औसत रहा भुवी का प्रदर्शन
भुवनेश्वर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले और तीन विकेट झटके। भुवी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और यही वजह है कि वह मौजूदा समय अपने परिवार को दे पा रहे हैं। 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसमें भुवनेश्वर को चुने जाने की संभावना है।