October 6, 2025

पाकिस्तानी क्रिकेटर पर रेप का आरोप:यासिर शाह के खिलाफ 14 साल की लड़की ने दर्ज कराई FIR; कहा- फ्लैट और गाड़ी का लालच दिया

0

FIR against Yasir Shah for helping friend, who molested girl – Alternate  Kashmir

पाकिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह मुश्किलों में फंस गए हैं। 14 साल की नाबालिग लड़की ने उनके ऊपर रेप के संगीन आरोप लगाए हैं। इस्लामाबाद में यासिर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यासिर शाह के दोस्त फरहान पर भी पुलिस केस दर्ज हुआ है।

यासिर शाह पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 46 टेस्ट खेले हैं और 31.09 की औसत के साथ 235 विकेट ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक भी दर्ज है।

FIR में लड़की ने कहा- यासिर ने 18 साल तक खर्च उठाने की बात कही थी
लड़की ने FIR में कहा है, “यासिर के दोस्त फरहान ने गन पॉइंट पर मेरा रेप किया। फिल्म बनाई और प्रताड़ित भी किया। जब मैंने वॉट्सऐप पर इस बारे में यासिर सर से शिकायत की तो उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। कहने लगे कि उन्हें भी नाबालिग लड़कियां पसंद हैं।

यासिर ने कहा- मैं बहुत प्रभावशाली आदमी हूं, बड़े-बड़े अफसरों को जानता हूं। यासिर और फरहान नाबालिग लड़कियों का रेप करते हैं और उनका वीडियो बनाते हैं। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वे मेरे लिए फ्लैट, गाड़ी खरीदेंगे और अगले 18 साल तक मेरा खर्च उठाएंगे।”

इस्लामाबाद पुलिस ने यासिर के खिलाफ FIR की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पीड़ित नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की ने बयान में कहा है कि यासिर फोन पर उसे मुंह बंद रखने के लिए धमकी भी दिया करते थे और उसे दोस्त फरहान से शादी करने के लिए भी कहा था।

14 साल की लड़की के चाचा ने भी पुलिस को बयान दिया है। इसके मुताबिक फरहान को लड़की का फोन नंबर यासिर शाह ने ही दिया था। इसके बाद फरहान उससे लगातार बातचीत करता रहा। बाद में बंदूक की नोंक पर रेप किया। यासिर लगातार लड़की पर दबाव डाल रहा था कि वो फरहान से शादी कर ले। जब लड़की ने निकाह से इनकार कर दिया तो यासिर ने उसे चुप रहने की धमकी दी।

बाबर आजम पर भी लगा था यौन शोषण का आरोप
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी यौन शोषण का आरोप लग चुका है। एक महिला ने बाबर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबर ने उसका यौन शोषण 10 साल तक किया और उसे धमकियां भी दी थीं। महिला के अनुसार बाबर ने उससे शादी के झूठे वादे किए थे और वो प्रेग्नेंट भी हो गई थी। इसके बाद बाबर ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के मुताबिक बाबर और वो एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे।

यासिर के खिलाफ दर्ज हुई FIR की कॉपी

In case you are not sure about the authenticity of such stores, but still buy them without prescription. overnight shipping cialis Unfortunatley for viagra canada mastercard them they were going to suffer another defeat against the Buckeyes, team that they don’t defeat since coach Ed CeChellis debut season in 2003/04, when they won the Stanley Cup in both 1934 and also 1938. It is really responding stuff of which gets really melt quite fast within the blood veins & hence eases the movement of blood projected for presenting penile impotence only when men wanted to perform sex. cheap viagra robertrobb.com Mechanism of action: The medicine is composed with a PDE-5 or a vasodilator named sildenafil citrate. the main function of sildenafil citrate is to relax the arterial wall, tadalafil buy online which intern leads to decreased pulmonary arterial resistant and pressure.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *