दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल बिना मास्क के थी की रैली

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना के शिकार हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी. वज़ीरे आला ने लिखा कि, ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे राब्ते में आए, बराहे मेहरबानी खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं.’
हालिया दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में मसरूफ हैं. सोमवार को केजरीवाल ने देहरादून में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था
Generic shop for viagra a special component known as sildenafil Citrate. Besides preparing young and new drivers for their license, a driver’s education cialis online school also helps students become safe and responsible drivers. The disease has its own viagra sales france personal nature so that it is difficult to count the number of men suffering from this. It could be due to alteration in cheap canadian viagra the before anything else place.
काबिले ज़िक्र है कि इस साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उत्तरखांड और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज सुबह 11 बजे डीडीएमए की बैठक है. इसमें कोरोना के हालात का जायज़ा लिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसमें टोटल कर्फ्यू जैसी पाबंदियां होती हैं. फिलहाल राजधानी में GRAP की येलो अलर्ट है लागू है.
