November 21, 2025

Pushkar Singh Dhami ब्यूरोक्रेसी को लेकर हुए सख्त, कहा- समय से आएं अधिकारी, जनता के फोन का दें जवाब

0

दोबारा सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तेवर बदले

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब ब्यूरोक्रेसी को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने मुख्य सचिव एसएस संधु को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आएं और कार्यालय अवधि में पूरे मनोयोग से कार्य करें।

ऐसा न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को जनता एवं जनप्रतिनिधियों के फोन उठाने और किन्हीं कारणों से फोन न उठा पाने की स्थिति में वापस फोन करने के भी निर्देश दिए हैं।

दोबारा सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री धामी के तेवर बदले 

प्रदेश में दोबारा सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तेवर बदले हुए हैं। उनका पूरा जोर सुशासन पर है। सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस मितव्ययता व पारदर्शिता पर रहेगा। इन दोनों विषयों पर किसी प्रकार की शिकायत आएगी तो सरकार सख्त कार्यवाही करेगी।

You may be suffering from erectile dysfunction – so much so that it might viagra canada no prescription make a man tempted to try it even if he has no penis problems at all. It supplies essential nutrients to unica-web.com buying viagra nourish the reproductive organs. When get viagra from india a person’s nervous system is spick and span and one is mentally agile, one is more effective. You lowest price for cialis will get 100mg pack of the product in jelly form.

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी इस प्रकार की चीजें होंगी, वहां अवश्य कार्रवाई की जाएगी। सरकार का यह सुस्पष्ट मत है कि तुष्टीकरण का कार्य नहीं किया जाएगा। राज्य व न्याय हित में जरूरी होगा, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। इसके लिए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों के बीच कार्य आवंटन में अभी थोड़ा समय लगेगा। सरकार ने जो भी कहा है, उन सभी विषयों पर कार्य होगा।

उन्नति पोर्टल पर अपलोड करें विभागीय समस्याएं: सीएस

मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने राष्ट्रीय राजमार्गों एवं विकास कार्यों से संबंधित विभागीय समस्याओं को उन्नति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने सचिवालय में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण व विकास कार्यों के अंतर्विभागीय प्रकरणों पर संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। प्रकरणों के शीघ्र निराकरण को सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से कार्य करना होगा।

उन्होंने पिटकुल को विद्युत पारेषण लाइन और ऊर्जा निगम को विभिन्न स्थानों पर विद्युत लाइन, सब स्टेशन, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग, एनएचएआइ और बीआरओ से संबंधित भूमि अधिग्रहण एवं फारेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित सभी कार्य अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने फारेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित सभी मामलों को उन्नति पोर्टल पर अपलोड करने और साप्ताहिक अनुश्रवण कर निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *