November 21, 2025

Nupur Sharma Case: मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा को भेजा समन, 22 जून को होना होगा पेश, पैगंबर पर टिप्पणी के बाद कार्रवाई

0

विवादित टिप्पणी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गईं प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नुपुर शर्मा

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा को अब मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। उन्हें 22 जून तक पेश होना होगा। बता दें कि पार्टी द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नुपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था। उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे डाली थी। नुपुर ने स्पष्ट कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *