November 21, 2025

Electricity Demand: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की रिकॉर्ड मांग,पहली बार 52 मिलियन यूनिट का आंकड़ा हुआ पार

0
प्रदेश में भारी गर्मी के बीच यूपीसीएल को बिजली उपलब्ध कराने में पसीने आ गए। कोशिश के बाद भी पूरी बिजली उपलब्ध नहीं हो पाई, जिस वजह से ग्रामीण, छोटे कस्बों और फर्नेश इंडस्ट्रीज में बिजली कटौती करनी पड़ी। हालांकि यूपीसीएल का दावा है कि बिजली कटौती को काबू रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।

बिजली

प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बिजली की रिकॉर्ड मांग होने लगी है। पहली बार प्रदेश में बिजली की डिमांड ने 52 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। यूपीसीएल लगातार बिजली खरीद की कोशिश कर रहा है, लेकिन गर्मी में भी पांच से छह एमयू बिजली की कमी को बाजार से पूरा करने में भारी परेशानी आ रही है।

मंगलवार को प्रदेश में भारी गर्मी के बीच यूपीसीएल को बिजली उपलब्ध कराने में पसीने आ गए। कोशिश के बाद भी पूरी बिजली उपलब्ध नहीं हो पाई, जिस वजह से ग्रामीण, छोटे कस्बों और फर्नेश इंडस्ट्रीज में बिजली कटौती करनी पड़ी। हालांकि यूपीसीएल का दावा है कि बिजली कटौती को काबू रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।

यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, बुधवार के लिए बिजली की मांग 52.89 मिलियन यूनिट आंकी गई है, जिसके सापेक्ष केंद्रीय, राज्य पूल व अन्य माध्यमों से निगम के पास 46.78 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध है। बाकी 6.11 एमयू बिजली को एनर्जी एक्सचेंज से खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। अगर पूरी बिजली न मिल पाई तो बुधवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों, छोटे कस्बों और फर्नेश इंडस्ट्रीज में बिजली कटौती हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *