Uttarakhand: पिरान कलियर दरगाह को पांचवा धाम घोषित करेगी सरकार? सदन में विधायक के सावल पर मंत्री ने दिया ये जवाब
प्रश्नकाल के दौरान विधायक फुरकान अहमद ने सदन में संस्कृति मंत्री से जानना चाहा था कि क्या पिरान कलियर दरगाह को पांचवा धाम घोषित करने पर सरकार विचार कर रही है? इस सवाल के जवाब में संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री महाराज ने जवाब दिया।

हरिद्वार के रुड़की में स्थित पिरान कलियर दरगाह को पांचवा धाम घोषित किए जाने के प्रश्न पर संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री ने कहा कि यह संस्कृति विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हालांकि, इस क्षेत्र में लगने वाले मेले को विभाग की ओर से सूचीबद्ध किया गया है।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक फुरकान अहमद ने सदन में संस्कृति मंत्री से जानना चाहा था कि क्या पिरान कलियर दरगाह को पांचवां धाम घोषित करने पर सरकार विचार कर रही है? इस सवाल के जवाब में संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री महाराज ने कहा कि पिरान कलियर दरगाह पांचवा धाम घोषित किया जाना संस्कृति विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से मानक मद धनराशि की उपलब्धता के आधार पर मेला आयोजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा सांस्कृतिक दलों को अनुबंधित कर भेजा जाता है।
चारधाम में व्यवस्थाओं के अभाव में नहीं हुई किसी तीर्थयात्री की मृत्यु : पर्यटन मंत्री
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष की ओर विधायक प्रीतम सिंह की ओर से जानना चाहा था कि वर्ष 2022 में चारधाम यात्रा में अब तक कितने तीर्थयात्री दर्शन के लिए आए हैं और अब तक कितने तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हुई है। इसके जवाब में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि से 10 जून तक चारों धामों में 19 लाख 19 हजार 923 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए आए हैं।
