November 21, 2025

Uttarakhand News : सीएम धामी का एलान- पहाड़ी इलाकों में लागू होगी चकबंदी, किया जा रहा है आकलन

0
Uttarakhand News : उन्होंने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में यह मांग लंबे समय से की जा रही है। छितरे खेतों के कारण पहाड़ के लोगों को खेती का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चकबंदी लागू करने के लिए व्यापक आकलन किया जा रहा है।

बागेश्वर में बस को हरी झंडी दिखाकर रोडवेज डिपो का सीएम, परिवहन मंत्री और सांसद। संवाद न्यूज एजेंस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में चकबंदी कराने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में यह मांग लंबे समय से की जा रही है। छितरे खेतों के कारण पहाड़ के लोगों को खेती का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चकबंदी लागू करने के लिए व्यापक आकलन किया जा रहा है।

बागेश्वर में 21.98 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने बिलौना में रोडवेज डिपो में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भू-कानून कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो गई है। इस पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जा रहा है। जल्द ही भू-कानून लागू कर दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित कमेटी की ओर से बनाया गया ड्राफ्ट जल्द ही सरकार के सामने होगा। सीएम के अनुसार राज्य में बंद पड़ी बिजली परियोजनाओं को चालू करने के लिए केंद्र सरकार से पैरवी की जा रही है। बंद परियोजनाओं का काम फिर शुरू होगा।

सीएम ने यह भी कहा कि बागेश्वर की गरुड़ गंगा और अल्मोड़ा की कोसी नदी सूख रही है। इन दोनों नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर में रोडवेज डिपो का उद्घाटन भी किया।

ये घोषणाएं भी कीं… 

  • कपकोट में बस स्टेशन का निर्माण कराने के साथ ही दो टैक्सी स्टैंडों के निर्माण के लिए बजट अवमुक्त किया जाएगा
  • पिंडारी ट्रैकिंग रूट को सुविधाजनक बनाया जाएगा
  • कपकोट महाविद्यालय में पीजी स्तर पर इतिहास, राजनीतिशास्त्र, बीए में भूगोल विषय स्वीकृत होंगे
  • काफलीगैर में इसी सत्र से डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी
  • पंत क्वैराली हाईस्कूल का प्रांतीयकरण होगा। -पालड़ीछीना-जैनकरास सड़क पर डामरीकरण होगा
  • बैजनाथ के हेलीपैड का विस्तार होगा
  • जिला गठन के 25 साल मिली रोडवेज डिपो की सौगात
  • सीएम ने कहा-रोडवेज डिपो में जल्द होगा कार्यशाला का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *