November 21, 2025

हम 21वीं सदी में हैं: दूसरी जाति में प्रेम और शादी की सजा है मौत, दिल दहला देने वाली है देवभूमि की ये घटना

0
सल्ट क्षेत्र के पनवाद्यौखन गांव निवासी जगदीश चंद्र (38) पुत्र केश राम ने 21 अगस्त को भिकियासैंण में सिनार मोटर मार्ग पर स्थित बेल्टी गांव की गीता उर्फ गुड्डी से प्रेम विवाह किया था। शादी गैराड़ मंदिर में हुई थी।

पकड़ा गया हत्यारोपी

बेटी के अंतर्जातीय विवाह से बौखलाए उसके परिजनों ने अनुसूचित जाति के युवक का अपहरण कर लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने जाते आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। मारे गए युवक ने 12 दिन पहले ही सामान्य जाति की युवती से मंदिर में शादी की थी। उसने इसी साल सल्ट सीट से उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। पुलिस ने युवती की मां, सौतेले पिता और सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

सल्ट क्षेत्र के पनवाद्यौखन गांव निवासी जगदीश चंद्र (38) पुत्र केश राम ने 21 अगस्त को भिकियासैंण में सिनार मोटर मार्ग पर स्थित बेल्टी गांव की गीता उर्फ गुड्डी से प्रेम विवाह किया था। शादी गैराड़ मंदिर में हुई थी। इस शादी से गीता की मां भावना देवी, सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेला भाई गोविंद सिंह नाराज थे।

बृहस्पतिवार को जगदीश भिकियासैंण के बौली न्याय पंचायत क्षेत्र में हर घर नल, हर घर जल अभियान के तहत काम करने गया था। शाम करीब सात बजे ठेकेदार कविता मनराल ने भिकियासैंण के सेलापानी नामक स्थान से उसका अपहरण होने की सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीएम शिप्रा जोशी पांडे के निर्देश पर राजस्व और नियमित पुलिस की संयुक्त टीमों ने जगदीश की खोजबीन शुरू कर दी।

रात 10 बजे सिनार मोटर मार्ग पर बेल्टी के पास मारुति वैन संख्या यूके19 टीए-0389 खड़ी मिली। वाहन में बेल्टी गांव निवासी जोगा सिंह, उसकी पत्नी भावना देवी और बेटा गोविंद सिंह सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर जगदीश अचेतावस्था में पड़ा मिला। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया जुर्म

राजस्व और नियमित पुलिस की टीम ने वैन को कब्जे में लिया। सभी को भिकियासैंण पटवारी चौकी ले जाया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जोगा सिंह ने बताया उसकी सौतेली बेटी गीता उर्फ गुड्डी ने अनुसूचित जाति के युवक जगदीश से शादी रचा ली थी, इस कारण उन्होंने युवक की जान ली है। राजस्व उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को धारा 302, 364, 34 और धारा 03 (2)(5) एससीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ठेकेदार कविता मनराल ने बृहस्पतिवार शाम अपने मजदूर जगदीश चंद्र के अपहरण होने की आशंका की सूचना दी। रात दस बजे बेल्टी के पास पुलिस टीम ने मारुति वैन से जगदीश का शव बरामद किया। कार में सवार तीन लोगों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले को  नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया जा रहा है।
– शिप्रा जोशी पांडे, एसडीएम भिकियासैंण।

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस को बार-बार चेताने के बावजूद जगदीश की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, जगदीश के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे।
– पीसी तिवारी, केंद्रीय अध्यक्ष, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी 

अल्मोड़ा में एक उच्च जाति की महिला ने एक दलित व्यक्ति से शादी कर ली, जिससे उसके माता-पिता परेशान थे। महिला की मां, सौतेले पिता और सौतेले भाई ने पुरुष की हत्या कर दी। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआईजी कुमाऊं ने आगे की जांच के निर्देश दिए है। : डीजीपी अशोक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *