October 6, 2025

Dehradun Crime: झगड़े में साथ न देने की कीमत जिंदगी देकर चुकाई, मफलर से गला घोंट उतार दिया युवक को मौत के घाट

0
एक जनवरी को एक युवक अचेत अवस्था में मायाकुंड में पड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान तुषार पुत्र बबलू थापा निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई थी। पिता बबलू ने पुलिस को बताया था कि तुषार 31 दिसंबर की रात आठ बजे घर से पार्टी करने निकला था।
सांकेतिक तस्वीर

मायाकुंड ऋषिकेश में मिले मृत मिले युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी उसे नए साल की पार्टी के बाद दो युवकों से झगड़ा करने के लिए साथ ले जाना चाह रहा था। युवक ने मना किया तो पहले पीटा और फिर मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि एक जनवरी को एक युवक अचेत अवस्था में मायाकुंड में पड़ा हुआ था।परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान तुषार पुत्र बबलू थापा निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई थी। पिता बबलू ने पुलिस को बताया था कि तुषार 31 दिसंबर की रात आठ बजे घर से पार्टी करने निकला था।

 

वह अंतिम बार क्षेत्र में किराए पर रहने वाले अरुण खरे के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने तुषार का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण गला घोंटना पाया गया। इस पर पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे और सीडीआर की मदद से शुक्रवार सुबह पुलिस अरुण खरे तक पहुंच गई। उसे चंद्रेश्वर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। अरुण खरे ने बताया कि वह क्षेत्र की एक ग्लास कंपनी में काम करता है।

तुषार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया
31 दिसंबर की रात को कंपनी की ओर से पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें भाग लेने के बाद वह एक जनवरी की सुबह तीन बजे त्रिवेणाी घाट पर चाय पीने गया था। वहां उसे तुषार उर्फ पिंडारी मिला। यहां दोनों में बातचीत हुई। अरुण खरे ने तुषार से कहा कि उसका दो युवकों से झगड़ा हो गया है। वह उन्हें पीटना चाहता है। इसके लिए उसने तुषार को साथ चलने के लिए कहा। दोनों साथ चले गए, लेकिन बीच में तुषार ने झगड़े से मना कर दिया। इस पर दोनों में विवाद हो गया।
अरुण खरे ने तुषार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। तुषार जमीन पर गिर गया तो अरुण ने उसका अपने मफलर से गला घोंट दिया और घसीटकर मायाकुंड के पास चौक पर डाल दिया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर मफलर भी बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *