Dehradun Crime: झगड़े में साथ न देने की कीमत जिंदगी देकर चुकाई, मफलर से गला घोंट उतार दिया युवक को मौत के घाट
एक जनवरी को एक युवक अचेत अवस्था में मायाकुंड में पड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान तुषार पुत्र बबलू थापा निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई थी। पिता बबलू ने पुलिस को बताया था कि तुषार 31 दिसंबर की रात आठ बजे घर से पार्टी करने निकला था।

मायाकुंड ऋषिकेश में मिले मृत मिले युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी उसे नए साल की पार्टी के बाद दो युवकों से झगड़ा करने के लिए साथ ले जाना चाह रहा था। युवक ने मना किया तो पहले पीटा और फिर मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि एक जनवरी को एक युवक अचेत अवस्था में मायाकुंड में पड़ा हुआ था।परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान तुषार पुत्र बबलू थापा निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई थी। पिता बबलू ने पुलिस को बताया था कि तुषार 31 दिसंबर की रात आठ बजे घर से पार्टी करने निकला था।
वह अंतिम बार क्षेत्र में किराए पर रहने वाले अरुण खरे के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने तुषार का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण गला घोंटना पाया गया। इस पर पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे और सीडीआर की मदद से शुक्रवार सुबह पुलिस अरुण खरे तक पहुंच गई। उसे चंद्रेश्वर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। अरुण खरे ने बताया कि वह क्षेत्र की एक ग्लास कंपनी में काम करता है।