G-20 Summit Uttarakhand: पहली बैठक के लिए रामनगर पहुंचे 17 देशों के 51 प्रतिनिधि, हुआ जोरदार स्वागत
G20 Summit first Meeting in Ramnagar Update: नैनीताल के रामनगर में होने वाली चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद विदेशी मेहमान पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट मंगलवार से शुरू हो गई। इसके लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने मेहमानों के स्वागत में छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसके बाद उन्हें सुपर डिलक्स बस से रामनगर के लिए रवाना किया गया। बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत राउंड टेबल कार्यक्रम से होगी। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रामनगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उत्तराखंड को नई दिशा देगा। हमारे लिए गौरव की बात कि प्रदेश को जी 20 की तीन बैठकें मिली हैं।
मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रूट पर लगे 34 सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। विदेशी मेहमानों के फ्लीट में छोटे-बड़े 23 वाहन शामिल हैं। वहीं, रुद्रपुर से नैनीताल रोड जीरो जोन में तब्दील की गई है।
नैनीताल के रामनगर में होने वाली चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी। तीसरी बैठक नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में ही 26 से 28 जून को होगी। इस बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप मंथन करेगा।


