उत्तराखंड में तीन दिन साफ रहने के बाद बृहस्पतिवार शाम मौसम ने फिर करवट बदली। यमुनोत्री धाम समेत आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, खरशाली गांव, फूलचट्टी, नारायण पुरी, जानकीचट्टी में बारिश हुई। मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई।
वहीं, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। हालांकि आज दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई। लेकिन देहरादून में दोपहर बाद बारिश के आसार हैं।