November 21, 2025

Champawat: शारदा नदी में नहाते समय डूबा 12 साल का बच्चा, घाट में कुछ दूरी पर बरामद हुआ शव

परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। इसी वजह से वह डूबा होगा।

Champawat News 12 year old child drown while taking bath in Sharda river dead body recovered
उत्तराखंड के टनकपुर में एक 12 साल के बच्चे की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे का शव जल पुलिस ने नदी पर बने घाट के पास से ही बरामद किया है। बच्चे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, टनकपुर की नई बस्ती कालौनी का आयर्न विश्वकर्मा(12) पुत्र पोतिराम विश्वकर्मा, दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी मे डूब गया। आर्यन पांचवी कक्षा का छात्र था। परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे।

नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। हो सकता है कि उसे नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।