राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अध्यक्षता में इंडो-इस्राइल कृषि परियोजना की बैठक हुई। जिसमें इस्राइल एंबेसी के प्रतिनिधियों ने भी उत्तराखंड में नवीन कृषि तकनीक पर आधारित उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की जानकारी दी।
राज्यपाल ने कृषि क्षेत्र में इस्राइल तकनीक को सराहा। कहा, इस्राइल में ड्राई लैंड फार्मिंग से कम पानी में अधिक उत्पादन किया जा रहा है। इस्राइल भ्रमण के दौरान वहां पर कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान और तकनीकी को देखा। यह तकनीक उत्तराखंड में भी कृषि व औद्यानिकी के क्षेत्र में एक क्रांति लाएगी।