Uttarakhand: पौड़ी के शिक्षा परिसर में एक साथ दिखाई दिए दो गुलदार, दहशत में आए लोग, यहां देखें वीडियो
पौड़ी में गुलदार की चहलकदमी से एक बार फिर क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। यहां एक साथ दो गुलदार दिखाई दिए हैं।

पौड़ी जिले के शिक्षा परिसर में दो गुलदार एक साथ देखे गए। गुलदार की चहलकदमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद यहां क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
वन विभाग की टीम सुबह से ही क्षेत्र में गश्त कर रही है। डीएफओ गढ़वाल और वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज पौड़ी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
