November 21, 2025

Uttarakhand Weather: लगातार बारिश के चलते खतरे में आए भवन, स्कूल, कॉलेज, पांच घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे

Uttarakhand Weather Buildings schools colleges in danger due to incessant rains Yamunotri Highway Opened

लगातार बारिश के चलते देहरादून विकासनगर के साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर साहिया पाटन में सड़क धंसने से होटल, प्राथमिक विद्यालय व राजकीय इंटर कालेज खतरे में की जद में आ गए। दूसरी तरफ रुक रुककर हो रही बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध हो गया था, एन एच के मशीन ऑपरेटरो के कड़ी मशक्कत के बाद यमुनोत्री हाईवे को पांच घंटे बाद खोला जा सका, लेकिन यहां ओजरी डाबरकोट में जोखिम भरी आवाजाही हो रही है।

वहीं जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भिडियालीगाड़ के पास विशालकाय बोल्डर आने से घोड़े खच्चरों की आवाजाही ठप हो गई है। जबकि पैदल आवाजाही जोखिम भरी है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के बाद कुदरत का कहर बरप रहा है।

पहाड़ी इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, बारिश के बाद सड़कों पर मलबा फैल गया है। उधर टिहरी और रुद्रप्रयाग में कई घरों में मलबा गिरने से हालत बुरे हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरी नाथ हाईवे भी भूस्खलन से कई जगहों पर बंद है।

Uttarakhand Weather Buildings schools colleges in danger due to incessant rains Yamunotri Highway Opened

मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
Uttarakhand Weather Buildings schools colleges in danger due to incessant rains Yamunotri Highway Opened

केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं।
Uttarakhand Weather Buildings schools colleges in danger due to incessant rains Yamunotri Highway Opened
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में रात से हो रही बारिश से यमुना नदी, हनुमान गंगा, बडियार नदी उफान पर चल रही है।
Uttarakhand Weather Buildings schools colleges in danger due to incessant rains Yamunotri Highway Opened

उधर, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में काली नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है।