October 6, 2025

Uttarakhand: सचिन तेंदुलकर का कुमाऊं दौरा, रुद्रपुर में किया सोलर प्लांट का शुभारंभ; जानिए उनका अगला प्लान

उत्तराखंड पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रुद्रपुर के सिडकुल में सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। जानकारी के अनुसार सचिन जिम कॉर्बेट और कैंची धाम भी जा सकते हैं।

Uttarakhand News: Sachin Tendulkar Kumaon uttarakhand visit

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने प्लांट के मैनेजमेंट से मुलाकात की और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी ली।  बताया जा रहा है कि इसके बाद सचिन तेंदुलकर रामनगर में जिम कॉर्बेट और फिर कैंची धाम भी जा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, सचिन तेंदुलकर के चार दिनी इस भ्रमण में रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी और मुनस्यारी भी जाने की संभावना है। 31 मार्च को उन्हें इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 7157 से 12.30 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है।