KBC 13: हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ रुपये, इस सीजन की पहली करोड़पति बनीं

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 में हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं। हिमानी बुंदेला का एपिसोड 30-31 अगस्त को प्रसारित किए जाएगा।’कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 में हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं। हिमानी बुंदेला का एपिसोड 30-31 अगस्त को प्रसारित किए जाएगा।
पॉप्युलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) तमाम लोगों को उनके टैलंट के दम पर करोड़पति बना चुका है। कौन बनेगा करोड़पति यानी ‘केबीसी’ (KBC 13) के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो के प्रीमियर के कुछ दिन बाद ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बन चुकी हैं।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 23 अगस्त को प्रीमियर हुआ है। हिमानी बुंदेला का एपिसोड 30-31 अगस्त को प्रसारित किए जाएगा। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हिमानी बुंदेला को बताते हैं कि वह 1 करोड़ रुपये जीत गई हैं।’कौन बनेगा करोड़पति’ का 23 अगस्त को प्रीमियर हुआ है। हिमानी बुंदेला का एपिसोड 30-31 अगस्त को प्रसारित किए जाएगा। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हिमानी बुंदेला को बताते हैं कि वह 1 करोड़ रुपये जीत गई हैं।
OCD is five times more likely in first degree relatives of someone with OCD (Menzies 2008). sildenafil india This next page best viagra prices quality can also be very beneficial for improving muscles mass, increasing energy levels and decreasing cellulite. Penile implants represent a successful new treatment for impotence, but it is important purchase viagra on line to discuss it with your partner and consult an expert for an effective treatment. The medicine has viagra online generic showed the results within few weeks.
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि हिमानी बुंदेला 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलती हैं। वह अमिताभ बच्चन से कहती हैं, ‘जय माता दी, लॉक कर दीजिए सर, अगर नीचे गिर तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।’ हालांकि ये नहीं दिखाया गया कि हिमानी बुंदेला ने 7 करोड़ रुपये जीते या नहीं।प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि हिमानी बुंदेला 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलती हैं। वह अमिताभ बच्चन से कहती हैं, ‘जय माता दी, लॉक कर दीजिए सर, अगर नीचे गिर तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।’ हालांकि ये नहीं दिखाया गया कि हिमानी बुंदेला ने 7 करोड़ रुपये जीते या नहीं।
‘केबीसी’ का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, ‘खुशमिजाज स्वभाव से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं। पर क्या वो दे पाएंगी 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब? जानने के लिए देखिए कौन बनेगा करोड़पति, 30-31 अगस्त की रात नौ बजे सिर्फ सोनी पर।’
