बिहार: तेज रफ्तार स्कूल बस बैरियर से टकराई, आधा दर्जन छात्र घायल
बस के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को साथ घर ले गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत यह रही है कि बस नदी के पुल के पास रुक गई, जिससे बड़ा हदसा होने से टल गया.

बिहार के कैमूर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां पर बच्चों से भरी स्कूली बस बैरियर से टकरा गई. इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं. बस के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को साथ घर ले गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत यह रही है कि बस नदी के पुल के पास रुक गई, जिससे बड़ा हदसा होने से टल गया.
स्कूली बस बैरियर से टकराई
बस के एक्सीडेंट के तुरंत बाद मौके पर मौजूद गांव वालों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी. रामगढ़ के अकोढ़ी नदी के पुल की हालत बेहद खस्ता है. जिसकी वजह से ओवरहाइट बैरियर लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है .और बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
Have this medicine from a http://www.slovak-republic.org/work/ levitra prescription particular time along with the prescribed diet schedule and exercises. tadalafil uk cheap Separated from age it could be put down to control weed growth. It includes one more reason that is if a person looks for temporary and cost effective alternative, he can go for ED drugs available as Kamagra, cialis online , cialis, Aurogra etc. These problems lead to shortened sex, which eventually lead to sexual intercourse. generic cialis in canada
नदी में गिर सकती थी बस
गांव वालों ने बताया कि बस बैरियर को तोड़ते हुए कुछ दूर जाकर रुक गई. अगर बस जरा भी दाएं या बाएं होती तो नदी में गिर सकती थी. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे के बाद बच्चों में डर का माहौल पैदा हो गया है और चीख पुकार मचने लगी.
इस हादसे की जांच की जा रही है
वहीं इस हादसे पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि इस तरह की घटना के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना की जांच की जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
