खुलासा: देश में हो सकते हैं 15 से 20 और आतंकी, दिल्ली के बाद अयोध्या समेत यूपी था निशाने पर

गिरफ्तार आतंकी पूरे देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आतंकियों के कब्जे से दो किलो आरडीएक्स, दो हथगोले, दो इटेलियन पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। तबाही का ये सारा सामान प्रयागराज से बरामद किया गया है। यहां से गिरफ्तार आतंकी जीशान व विस्फोटक को दिल्ली लाया जा रहा है। इतनी मात्रा में विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एंजेसियों के कान खड़े हो गए हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि आरडीएक्स व हथगोले पाकिस्तान से भारत आए हैं। अभी तो विस्फोटक व हथियार एकत्रित किए जा रहे थे। पाकिस्तान से अभी और विस्फोटक व हथियार आने थे। विस्फोटक व हथियारों को लाने-जे जाने का काम चल रहा था। साथ में जिन जगहों पर बम धमाके करने थे उन जगहों की रैकी जा रही थी। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि ये आतंकियों का एक मोड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। शुरूआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि आतंकियों के कई मोड्यूल अभी देश में हैं। देश में 15 से 20 आतंकी और हो सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि और आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे देश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आतंकियों ने शुरूआती पूछताछ में खुलासा किया है कि उनको देश में दिल्ली समेत मेट्रो शहरों में सीरियल बम धमाके करने थे। ओसामा व जीशान बम बनाने की तैयारी कर रहे थे। इन्होंने दो आईईडी बना ली थीं। पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि आतंकियों को राजनेताओं समेत कई धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग करनी थी। ये भी बात भी सामने आ रही है कि दिल्ली के बाद अयोध्या समेत यूपी इनके आतंकियों के निशाने पर थी।
आईएसआई ने अंडरवर्ल्ड का साथ लिया
देश को दहलाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ की है। अंडरवर्ल्ड एक धर्मविशेष से प्रभावित व अपराधिक प्रवृति के लोगों को बम धमाकों के लिए इस्तेमाल करने की फिराक में है। इस बार अंडरवर्ल्ड को आतंकियों के लिए फंडिंग करना और हवाला के जरिए पैसा भेजने का काम सौंपा गया। आतंकियों के इस मोड्यूल के पर्दाफाश के बाद ये बात सामने आई है कि दाऊद इब्राहिम का भाई अनिस इब्राहिम इस समय पाकिस्तान में है।
For safe and healthy results one must always consult a doctor who specializes in herbal remedies, such as a naturopath, homeopath or aromatologist. canada viagra The presence of this enzyme viagra doctor results in improved blood flow to all of your body organs. The dick pills, so called as they are dedicated to the program back.This guarantee from Jason Long allows you try the Erectile Dysfunction Protocol viagra online from canada with no risk in simple words. To catalyze internally, the process relies on protein frankkrauseautomotive.com viagra online ordering p53.
मस्कट होकर पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने गए थे
विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने बताया कि आतंकी ओसामा व जीशान मस्कट होकर आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गए थे। ओसामा 22 अप्रैल, 2021 को लखनऊ से फ्लाइट से मस्कट गया था। यहां पर उसे जीशान मिला था। जीशान भी आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान जा रहा था। यहां ग्वादर पोर्ट, पाकिस्तान से वोट के जरिए थाट्टा पाकिस्तान ले जाया गया। इनको कई वोट बदलकर ले जाया था। इनको पाकिस्तान में एक फार्महाउस में रखा गया। फार्महाउस में तीन पाकिस्तानी थे। इनमें से दो पाकिस्तान सेना की वर्दी में रहते थे। वह सेना की वर्दी पहनते थे। उन्हें 15 दिन की आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग के दौरान इनको आईईडी बनाने व हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई।
वहां पर 15 से 16 लोग बांग्ला भाषा बोल रहे थे
जीशान व ओसामा ने बताया कि वहां पर 15 से 16 युवक आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे। ये युवक बांग्ला भाषा बोल रहे थे। भाषा से लग रहा था कि ये युवक बांग्लादेश के हो सकते हैं। इनको कई ग्रुप में बांटा गया था। जीशान व ओसाम को एक ग्रुप में रखा गया था। पाकिस्तान में उनको एके-47 समेत अन्य छोटे-बड़े हथियारों को रखना व चलाना सिखाया गया। करीब 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद इनको वापस वोट के जरिए मस्कट लाया गया। यहां से फ्लाइट से ये वापस भारत आ गए।
हर आतंकी को अलग-अलग काम सौंपा गया था
गिरफ्तार आरोपियों को आतंकी योजना के विभिन्न पहलुओं को अंजाम देने के लिए अलग से काम सौंपा गया था। अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम के खास करीबी समीर को पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड के गुर्गों से जुड़े एक पाक-आधारित व्यक्ति द्वारा भारत में विभिन्न संस्थाओं को आईईडी, हथियारों और हथगोले पहुंचाने का काम सौंपा गया था। पाक-आईएसआई के निर्देशों के तहत काम कर रहे ओसामा और जीशान को आईईडी लगाने के लिए दिल्ली और यूपी में विभिन्न उपयुक्त स्थानों की टोह (रैकी) लेने का काम सौंपा गया था।
