October 6, 2025

IPL में फिर घुसा कोरोना, SRH के नटराजन निकले पॉजिटिव, आज के मैच पर संशय

0

IPL 2021: T Natarajan tests positive for Covid-19, what about the match?

दुबई
IPL में एक बार फिर कोरोना घुस गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज होने वाले मुकाबले में संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के टी. नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नटराजन को पूरी टीम से अलग रखा गया है। वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं। हालांकि IPL की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आज का मैच होगा।

मेडिकल टीम ने कुल छह खिलाड़ियों की पहचान की है जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इनके नाम हैं-
1. विजय शंकर- खिलाड़ी
2. विजय कुमार- टीम मैनेजर
Whom should you believe? Where should place your order? Here are a few important indicators, which will best online viagra tell you the consequences and treatment for erectile dysfunction. The condition is actually the viagra pill leading cause of disability in such patients. Ovulatory Dysfunction – This viagra canada mastercard is the most common issues in men. If you ask for any reorders or refills, you are entitled to have a 20% free bonus pills. discover this now viagra sildenafil canada
3. श्याम सुंदर जे – फिजियोथेरेपिस्ट
4. अंजना वी. – डॉक्टर
5. तुषार केदार – लॉजिस्टिक्स मैनेजर
6. पी. गणेशन – नेट बोलर

बाकी खिलाड़ियों और अन्य का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। IPL के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आज शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच पूर्व समय पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *