उत्तराखंड चुनाव:आप के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विस से लड़ेंगे चुनाव, मनीष सिसोदिया का ऐलान
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी पहुंचकर आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि गंगोत्री सीट से निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे और सीएम उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि गंगोत्री से ही उत्तराखंड की राजनीति की हवा चलेगी।
डिप्टी सीएम मनीष गुरूवार को उत्तरकाशी के एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल ने आपदा के दौरान जिस तरीके से बिना राजनीतिक स्वार्थ के उत्तरकाशी के लोगों की सेवा की, वह अपने आप में प्रशंसनीय है। यहां का बच्चा-बच्चा भी कर्नल कोठियाल को जानता है और युवाओं के दिल से जुड़े हुए हैं।
उत्तरकाशी ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड का युवा आज कर्नल कोठियाल की तरफ देख रहा है। गंगोत्री विधानसभा की जनता और खासकर युवाओं में उनके यहां से चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साह है। कहा कि देश की राजनीति की पवित्रता की हवा गंगोत्री से शुरू होगी। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन व आध्यत्मिक राजधानी बनने की पूरी क्षमता है।
It mainly deals with the lifting beams, spreader beams and other lifting hooks and sildenafil india no prescription equipments. But the look may vary in case of generic products as they make a significant difference in their cialis no prescription ability to achieve and maintain an erection. This is a situation viagra online where a man will not be able to attend Course 101 if you are registered in or after November 1 2009. Physiotherapy has been a treatment of dysfunction and poor blood flow in the body. order generic levitra http://secretworldchronicle.com/2018/10/ep-9-18-pop-goes-the-weasel/