October 6, 2025

Uttarakhand Panchayat Chunav: चमोली में रोचक मुकाबला…23 साल के युवा नितिन बने प्रधान, टॉस से हुआ फैसला

उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चमोली जिले में रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यहां प्रधान पद पर दो प्रतिद्धंदी ने बराबर मत प्राप्त किए।

Uttarakhand Panchayat Chunav Chamoli 23 year old Nitin became Pradhan decision made after winning toss

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। इस बीच चमोली में प्रधान पद पर रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां दो प्रत्याशियों के बीच बराबर का मुकाबला हुआ। टॉस से प्रधान पद पर विजेता घोषित किया गया।

गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए अर्थशाश्त्र की पढ़ाई कर रहे नितिन का चुनाव टॉस से हुआ। ग्राम पंचायत बणद्वारा में चार प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 383 वोट पड़े। नितिन को 138 और रविन्द्र को 138 वोट मिले। पहले चरण की मतगणना में सुबह नौ बजे ही मामला टाई हो गया। फिर साढ़े 10 बजे टॉस किया गया, जिसमें नितिन विजय हुए।

नितिन एनएसयूआई से जुड़े हैं और 2022-23 में गोपेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ में महासचिव रहे। नितिन की अप्रत्याशित जीत से गांव और उनके समर्थकों में उत्साह है।

वहीं नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत कोट के प्रधान पद पर रजनी देवी और कुलदीप सिंह को 72-72 मत प्राप्त हुए। उसके बाद दोबारा मतगणना कराई गई। जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 मत मिले। इस तरह रजनी देवी एक वोट से चुनाव जीत गई।