October 6, 2025

Uttarakhand: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 2 PCS समेत कई अधिकारियों के तबादले, देखें सूची

Uttarakhand News: शनिवार को भी शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। आज भी शासन की ओर से 11 अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल किया गया है।

Uttarakhand News transfer of many officers including IAS and PCS see list

शासन ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में चार आईएएस , दो पीसीएस और पांच सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि शनिवार को भी शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस दीपक रामचंद्र को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस गौरी प्रभात को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत और बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस दीक्षिता जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है