October 6, 2025

IND vs SL 1st Test: विराट कोहली के करियर का यह सबसे बुरा दौर, 11 साल में पहली बार उनके साथ हुआ ऐसा

0

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश है। लगातार 71 अंतरराष्ट्रीय पारियों में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। कोहली मोहाली टेस्ट में भी श्रीलंका के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद 45 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट कोहली

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश है। लगातार 71 अंतरराष्ट्रीय पारियों में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। कोहली मोहाली टेस्ट में भी श्रीलंका के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद 45 रन बनाकर आउट हो गए। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 8000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल तो कर ली, लेकिन 11 साल के लंबे टेस्ट करियर में उनके साथ पहली बार कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनके प्रशंसक हैरान हो गए हैं।

Also cipla viagra india http://miamistonecrabs.com/viagra-5382 from a local pharmacy can affect the privacy of the person using it, also, the prescription forms don’t hold any privacy for him. Increased cholesterol gets accumulated generic price viagra on walls of arteries as hard plaques. In the event that you buy Kamagra tablets, levitra without prescription http://miamistonecrabs.com/wp-content/uploads/2011/12/Waiver_Florida_Stone_Crabs_Lacrosse_Club_LLC.1.doc.pdf your confidentiality will be preserved from the time of awakening to fallen asleep. Hypoglycemia is a diabetic condition induced as a result of low testosterone levels, diabetes, arteriosclerosis, prostate cancer surgery, multiple sclerosis or Parkinson’s disease. viagra free pill
विराट ने सात से आठ हजार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 31 पारियां खेलीं। यह उनका सबसे धीमा हजार रन है। विराट ने टेस्ट की 169 पारी में आठ हजार रन का आंकड़ा छुआ है। उन्होंने 27 पारियों में ही शुरुआती एक हजार रन बना लिए थे। उन्होंने पांच हजार से छह हजार रन तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां खेली थीं। तब 14 पारियों में ही उन्होंने ऐसा कर दिया था।

प्रति हजार रन बनाने में कोहली द्वारा खेली गईं पारियां

रन पारी
0 से 1000 27
1000 से 2000 25
2000 से 3000 21
3000 से 4000 16
4000 से 5000 16
5000 से 6000 14
6000 से 7000 19
7000 से 8000 31

 

कोहली के प्रदर्शन में लगातार गिरावट
इस रिकॉर्ड को देखकर यह कहा जा सकता है कि कोहली का बल्ला अब सच में खामोश हो गया है। उन्हें जल्द से जल्द पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी। टीम को कोहली से 40-50 रनों की नहीं बल्कि बड़े स्कोर की जरूरत है। कोहली के करियर को देखें तो पिछले चार साल में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। 2018 में उन्होंने 1322 रन बनाए थे तो 2020 में सिर्फ 116 रन। हालांकि, तब कोरोना के कारण मैच कम खेले गए थे, लेकिन उनका औसत सिर्फ 19.33 का था।

साल मैच पारी रन औसत
2018 13 24 1322 55.08
2019 8 11 612 68.00
2020 3 6 116 19.33
2021 11 19 536 28.21
2022 2 3 153 51.00

 

कोहली ने सबसे कम समय में 100 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय
कोहली सबसे कम समय में 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 साल 257 दिन के करियर में 100 मैच खेल लिए। इस मामले में विराट से आगे मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने नौ साल 271 दिन के करियर में 100 मैच पूरे कर लिए थे। वीरेंद्र सहवाग ने इसके लिए 11 साल 20 दिन, कपिल देव ने 11 साल 30 दिन और सौरव गांगुली ने 11 साल 189 दिन लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *